वर्ष 2024-25 के लिए बजट पर लोकसभा में सामान्य चर्चा में भाग लेते हुए भाजपा सांसद विप्लव कुमार देव ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत में पारदर्शी आर्थिक व्यवस्था लागू की गई है। उन्होंने विपक्ष विशेषकर कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार 2047 तक रहेगी और '400 पार' भी जाएगी।
देव के अनुसार 2013-14 में बजट का आकार 16 लाख करोड़ रुपए का था और आज वह 48 लाख करोड़ रुपए पहुंचा गया है। देव ने कहा कि बजट के अनुसार देश में 1 लाख करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप का मौका दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा बजट आया है जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा, इसमें मोदी की गारंटी है। विपक्षी सदस्यों की टोका-टोकी के बीच देव ने कहा कि यह गारंटी अभी भी है।
उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि देश में नौकरियों की कमी है या आज पारदर्शिता और कौशल की कमी है। अब छोटे शहरों के शिक्षण संस्थानों में कैंपस प्लेसमेंट होगा। उनका कहना था कि किसानों के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है और इसमें उर्वरक पर सब्सिडी अतिरिक्त है। मोदी सरकार में अब तक 14 लाख करोड़ रुपए एमएसपी में दिया गया है। भारत आज दुग्ध उत्पादन में नंबर 1 है। अगर काम नहीं हुआ तो यह कैसे होता? कांग्रेस की सरकार के समय तो ऐसा नहीं था।
देव ने केंद्र सरकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि जीवन के हर पड़ाव पर लोगों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि जन्म के समय मोदीजी हैं, खाना पकाते समय भी मोदीजी हैं, हवाई पर चलते समय भी मोदीजी हैं। उनका कहना था कि आज प्रधानमंत्री मोदी की वजह से 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकलकर मध्यम वर्ग में पहुंच गए हैं।
उन्होंने 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' का उल्लेख करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्री रहते और सोनिया गांधी के संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन प्रमुख रहते महिला आरक्षण विधेयक पारित नहीं हुआ, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में महिला आरक्षण विधेयक पारित हुआ। (भाषा)
Edited by: Chetan Gour