उन्होंने राहुल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वोटों के लिए राहुल किसी भी हद तक जा सकते हैं। प्रसाद ने कांग्रेस नेता सोज के बयान का विरोध किया, जिसमें उन्होंने परवेज मुशर्रफ का समर्थन किया था। उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान सेना का मनोबल तोड़ते हैं।
क्या कहा था गुलाम नबी ने : आजाद ने बयान दिया था कि सेना के ऑपरेशन में आतंकवादियों से ज्यादा आम लोग मरते हैं। इस संबंध में पुलवामा का उदाहरण भी दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि पुलवामा में एक आतंकी मारा गया, लेकिन 13 आम लोग मारे गए थे।
क्या है सैफुद्दीन सोज की सोच : सोज ने अपनी पुस्तक 'कश्मीर : ग्लिम्पसेज ऑफ हिस्ट्री एंड द स्टोरी ऑफ स्ट्रगल' में परवेज मुशर्रफ के उस बयान का समर्थन किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर वोटिंग की स्थितियां होती हैं तो कश्मीर के लोग भारत या पाक के साथ जाने की अपेक्षा अकेले और आजाद रहना पसंद करेंगे। हालांकि उन्होंने इसे निजी राय बताया है।