ट्विटर ने सुधारी गलती, उपराष्ट्रपति के पर्सनल अकाउंट पर फिर दिखा ब्लू टिक
शनिवार, 5 जून 2021 (11:04 IST)
नई दिल्ली। ट्विटर ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के पर्सनल अकाउंट अनवैरिफाइड करते हुए उस पर से ब्लू टिक हटा दिया। हालांकि सरकार की सख्ती के बाद ट्विटर ने अपनी गलती सुधारते हुए उपराष्ट्रपति के ट्विटर अकाउंट को फिर वैरिफाइ कर दिया।
आज सुबह उपराष्ट्रपति का पर्सनल ऑफिशियल अनवैरिफाइड नजर आ रहा था। वेंकैया नायडू के पर्सनल ट्विटर हैंडल पर 1.3 लाख फॉलोअर्स हैं। हालांकि उनके ऑफिशियल अकाउंट पर ब्लू टिक नजर आ रहा था। ब्लू टिक इस बात का संकेत होता है कि अकाउंट वैरिफाइड है।
उल्लेखनीय है कि इस अकाउंट पर उपराष्ट्रपति नायडू ने आखिरी ट्वीट 23 जुलाई 2020 को किया था। संभवत: लंबे समय से अकाउंट का इस्तेमाल नहीं होने की वजह से इसे बंद कर दिया गया है।
Twitter की शर्तों के अनुसार, यदि कोई अपने हैंडल का नाम (@handle) बदलता है या फिर यूजर अपने अकाउंट को उस तरह से इस्तेमाल नहीं करता है तो इस स्थिति में ट्वटर ब्लू टिक हटा देता है।