दिल्ली NCR के 80 से ज्यादा स्कूलों को बम की धमकी से हड़कंप, स्पेशल सेल जांच में जुटी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 1 मई 2024 (11:44 IST)
bomb threat in Delhi NCR Schools : दिल्ली NCR के 80 से ज्यादा स्कूलों में बुधवार सुबह परिसर में बम रखा होने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। सभी स्कूलों को ईमेल के जरिए धमकी दी गई। बम निरोधक दस्ता स्कूल पहुंच चुका है।

दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि आज सुबह कुछ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। स्कूलों को खाली करा लिया गया है और दिल्ली पुलिस द्वारा उन परिसरों की तलाशी ली जा रही है। अभी तक किसी भी स्कूल में कुछ नहीं मिला।
 
उन्होंने कहा कि हम पुलिस और स्कूलों के साथ लगातार संपर्क में हैं। अभिभावकों और नागरिकों से अनुरोध करूंगी कि घबराएं नहीं। जहां भी जरूरत होगी, स्कूल अधिकारी अभिभावकों के संपर्क में रहेंगे। दिल्ली पुलिस ने अभिभावकों से नहीं घबराने की अपील की है।
 
अधिकारियों ने बताया कि मयूर विहार इलाके में स्थित मदर मैरी स्कूल, द्वारका स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल, चाणक्यपुरी के संस्कृति स्कूल, वसंत कुंज के दिल्ली पब्लिक स्कूल, नोएडा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल, आरके पुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल और साकेत स्थित एमिटी स्कूल समेत 80 से ज्यादा स्कूलों को ईमेल के जरिये परिसर में बम रखे होने की धमकी दी गई।
 
सभी स्कूलों को खाली करा लिया गया और स्थानीय पुलिस को ईमेल के बारे में जानकारी दे दी गई। बम का पता लगाने वाली टीम, बम निरोधक दस्ता और दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारियों को स्कूल भेजा गया है और तलाशी अभियान जारी है। पुलिस को अभी तक जांच में कुछ नहीं मिला है। 
 
ऐसा माना जा रहा है कि और भी विद्यालयों को इस तरह का धमकी भरा ईमेल मिला है और संदेह है कि इन सबके पीछे एक ही व्यक्ति का हाथ है। दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ समेत सुरक्षा एजेंसियां ईमेल के स्रोत का पता लगाने में जुटी हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी