सुबह 6 बजकर 54 मिनट पर एक ई-मेल मिला : उन्होंने बताया कि सुबह 6 बजकर 54 मिनट पर एक ई-मेल मिला जिसमें दावा किया गया कि टर्मिनल इमारत के शौचालय में 5 बम रखे गए हैं। हमने तुरंत सरकारी तंत्र, बम निरोधक दस्ते, राज्य पुलिस, केंद्रीय खुफिया ब्यूरो को सूचित किया। हमने बम के खतरे का आकलन करने के लिए एक बैठक भी की और तुरंत सभी यात्रियों को इमारत से बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि जैसे ही बेंगलुरु से विमान उतरा, उसे अलग स्थान पर ले जाया गया और सभी यात्रियों तथा उनके सामान की भी जांच की गई।(भाषा)