आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार, कविता ने अपनी पहली रात महिलाओं के लिए निर्धारित-जेल नंबर छह में दो अन्य महिला कैदियों के साथ बिताई। जेल के एक सूत्र ने कहा, कविता ने दाल और चावल खाया, जो मंगलवार रात अन्य कैदियों को भी परोसा गया। बुधवार सुबह उन्होंने चाय के साथ नाश्ता लिया।
कविता को मंगलवार शाम को तिहाड़ जेल ले जाया गया। दिल्ली की एक अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की याचिका पर उन्हें नौ अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। ईडी ने याचिका में कहा था कि यदि बेहद प्रभावशाली कविता को रिहा किया गया तो उनके द्वारा गवाहों को प्रभावित करने के अलावा सबूतों से छेड़छाड़ किए जाने की आशंका है।
सूत्र ने बताया, चिकित्सकीय जांच के बाद कविता को उनकी कोठरी में भेज दिया गया। चिकित्सकीय जांच के दौरान उनका रक्तचाप थोड़ा कम था लेकिन बाद में यह सामान्य हो गया। सूत्र ने बताया कि कविता को जेल नियमावली के अनुसार एक गद्दा, चप्पल, कपड़े, एक चादर और एक कंबल दिया गया, साथ ही उन्हें दवाएं भी प्रदान की गईं।
एक अधिकारी ने बताया कि कविता ने कुछ खास चीज की मांग नहीं की और उन्हें अदालत के आदेश और जेल नियमावली के अनुसार चीजें प्रदान की जाएंगी। अदालत के आदेश के अनुसार, कविता को घर का बना खाना लेने, एक गद्दा, चप्पल, कपड़े, एक बेडशीट, एक कंबल, किताबें, कागज-कलम और दवाएं रखने की अनुमति है।
बीआरएस नेता को आभूषण पहनने की भी अनुमति है। अधिकारी ने कहा कि हालांकि, जब वह जेल आईं तो उन्होंने कोई आभूषण नहीं पहना था। एक अधिकारी ने कहा, चाय, भोजन करने और टेलीविजन देखने का समय उनके लिए अन्य कैदियों के समान ही है। अधिकारी ने कहा कि कविता तिहाड़ जेल के पुस्तकालय जा सकती हैं, जो सभी कैदियों के लिए खुला है।
आम आदमी पार्टी (आप) के मनीष सिसोदिया और संजय सिंह के बाद कविता तीसरी नेता हैं जो आबकारी नीति मामले में गिरफ्तारी के बाद तिहाड़ जेल में हैं। सिसोदिया जेल नंबर एक में हैं, वहीं सिंह जेल नंबर दो में हैं। आप नेता सत्येंद्र जैन जेल नंबर सात में बंद हैं। जैन को धन शोधन के एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया गया था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour