'ऑपरेशन अर्जुन' के आगे पाकिस्तान ने टेके घुटने, सीजफायर की लगाई गुहार

बुधवार, 27 सितम्बर 2017 (08:03 IST)
पाकिस्तान द्वारा लगातरा किए जा रहे सीजफायर उल्लंघन के जबाव में बीएसएफ सैनिकों द्वारा पाक सैनिकों के खेतों और घरों पर जबरदस्त फायरिंग की गई जिसके चलते पाकिस्तान ने घुटने टेक दिए। पाकिस्तान ने अब सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए सीजफायर की अपील की है।
 
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन के जवाब में बीएसएफ ने 'ऑपरेशन अर्जुन' लॉन्च किया। पाकिस्तानी सेना ने पिछले महीने सीमा पार से कई बार सीजफायर उल्लघंन करते स्नाइपर्स की सहायता से फायरिंग जिसमें कई जवान और नागरिकों को जान से हाथ धोना पड़ा।

ऑपरेशन अर्जुन के तहत बीएसएफ जवानों ने भारतीय सीमा के नजदीक रह रहे पाकिस्तानी सैनिकों, आईएसआई के अधिकारियों के घरों और खेतों को निशाना बनाते हुए फायरिंग की। आखिरकार तीन दिन पहले पाकिस्तानी सेना ने बीएसएफ के आगे घुटने टेकते हुए सीजफायर की अपील की। इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तानी सेना के मेजर जनरल अजगर नवीद हायत खान ने बीएसएफ डायरेक्टर केके शर्मा से बात करने से उनसे बीएसएफ द्वारा जारी फायरिंग रोकने की अपील की।
 
मिली जानकारी के मुताबिक इसके लिए उन्होंने बीएसएफ डायरेक्टर केके शर्मा को दो बार, 22 सितंबर और 25 सितंबर को फोन किया। ऐसा बताया जा रहा है कि अभी तक ऑपरेशन अर्जुन में पाकिस्तान के 7 सैनिक और 11 नागरिक मारे जा चुके हैं जिसके चलते पाकिस्तान को शांति की अपील करनी पड़ी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी