BSF ने कहा- भारत में घुसपैठ रोके BGB, सीमा सुरक्षा को लेकर हुई 722 बैठकें

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 6 सितम्बर 2024 (20:22 IST)
BSF said that BGB should stop infiltration in India : सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने अपने बांग्लादेशी समकक्ष बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) से कहा है कि वह अगस्त में शेख हसीना सरकार के पतन के मद्देनजर देश के (बांग्लादेश के) नागरिकों को अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने से रोके।
 
बीएसएफ ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बीएसएफ ने यह भी कहा कि वह 4,096 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा की शुचिता बनाए रखने के साथ-साथ सीमा पर रहने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। गृह मंत्रालय द्वारा नियुक्त विशेष समिति की बृहस्पतिवार को कोलकाता में हुई बैठक के बाद बल ने बताया कि 12 अगस्त से अब तक दोनों सीमा सुरक्षाबलों (बीएसएफ और बीजीबी) के बीच विभिन्न स्तरों पर 722 बैठकें हो चुकी हैं।
ALSO READ: आरएस भट्टी बने CISF के महानिदेशक, दलजीत चौधरी होंगे BSF के चीफ
बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि दोनों सीमा सुरक्षाबलों ने संवेदनशील सीमावर्ती क्षेत्रों में 1,367 बार एकसाथ समन्वित गश्त (एससीपी) की। इसमें कहा गया, इन सीमा बैठकों के दौरान बीजीबी अधिकारियों को बांग्लादेशी नागरिकों को भारतीय क्षेत्र में अवैध रूप से घुसपैठ करने से रोकने के लिए अवगत कराया गया है।
 
बीजीबी ने बांग्लादेश में भारतीय नागरिकों और अल्पसंख्यक समुदायों से जुड़े लोगों की सुरक्षा के लिए सभी कदम उठाने का आश्वासन दिया है। बयान में कहा गया है कि दोनों सेनाओं के अधिकारी लगातार संपर्क में हैं और वास्तविक समय के आधार पर विभिन्न अभियानगत मामलों पर जानकारी साझा कर रहे हैं।
ALSO READ: BSF की मुस्तैदी से फिर नाकाम हुए बांग्लादेशी घुसपैठिए, पंप एक्शन गन का भी इस्तेमाल
गृह मंत्रालय ने बांग्लादेश में रहने वाले भारतीय नागरिकों, हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बीएसएफ की कोलकाता स्थित पूर्वी कमान के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) की अध्यक्षता में वरिष्ठ अधिकारियों की एक समिति गठित की है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी