बीएसएफ ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बीएसएफ ने यह भी कहा कि वह 4,096 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा की शुचिता बनाए रखने के साथ-साथ सीमा पर रहने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। गृह मंत्रालय द्वारा नियुक्त विशेष समिति की बृहस्पतिवार को कोलकाता में हुई बैठक के बाद बल ने बताया कि 12 अगस्त से अब तक दोनों सीमा सुरक्षाबलों (बीएसएफ और बीजीबी) के बीच विभिन्न स्तरों पर 722 बैठकें हो चुकी हैं।
बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि दोनों सीमा सुरक्षाबलों ने संवेदनशील सीमावर्ती क्षेत्रों में 1,367 बार एकसाथ समन्वित गश्त (एससीपी) की। इसमें कहा गया, इन सीमा बैठकों के दौरान बीजीबी अधिकारियों को बांग्लादेशी नागरिकों को भारतीय क्षेत्र में अवैध रूप से घुसपैठ करने से रोकने के लिए अवगत कराया गया है।
गृह मंत्रालय ने बांग्लादेश में रहने वाले भारतीय नागरिकों, हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बीएसएफ की कोलकाता स्थित पूर्वी कमान के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) की अध्यक्षता में वरिष्ठ अधिकारियों की एक समिति गठित की है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour