ट्रूकॉलर में आया 'बग', अपने आप हुआ यूजर्स का UPI रजिस्ट्रेशन
मंगलवार, 30 जुलाई 2019 (22:59 IST)
नई दिल्ली। मोबाइल डायरेक्टरी एप ट्रूकॉलर में एक ‘बग’ के कारण मंगलवार को यूपीआई आधारित डिजिटल भुगतान सेवा प्रभावित हुई। इस बग के कारण देश में ट्रूकॉलर के उपभोक्ता खुद-ब-खुद यूपीआई सेवा के लिए पंजीकृत होने लगे।
ट्रूकॉलर ने एप से जुड़ी इस खामी के लिए माफी मांगी है। कंपनी ने कहा कि उसने खामी वाले संस्करण को हटा लिया है और बग को ठीक करने के बाद नया संस्करण जल्द ही पेश किया जाएगा।
कंपनी ने कहा है कि बग से प्रभावित उपयोगकर्ता एप के ‘ओवरफ्लो मेन्यू’ के जरिए इस सेवा से अलग हो सकते हैं। देश में कंपनी के 10 करोड़ सक्रिय उपभोक्ता हैं।