लटके मिले थे 11 शव : एक जुलाई को हुई इस लोमहर्षक घटना में बुराड़ी में रहने वाले एक ही परिवार के 11 सदस्यों के शव घर में लटके पाए गए थे। जांच के दौरान पुलिस को एक डायरी मिली थी और एक गुमनाम व्यक्ति ने चिट्ठी लिखकर दावा किया था कि परिवार और किसी तांत्रिक के बीच संपर्क था। पुलिस का कहना है कि भाटिया परिवार के मौत के मामले में अभी तक हुई जांच में किसी बाहरी व्यक्ति अथवा इसके पीछे किसी तांत्रिक का हाथ होने का साक्ष्य नहीं मिला है। (वार्ता)