मोदी सरकार में अच्छे दिन, मिलेंगी 3 करोड़ नौकरियां...

रविवार, 10 जुलाई 2016 (12:11 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के महत्वपूर्ण 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम को बढ़ावा देने और देश को विनिर्माण उद्योग के केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए बनाई नई राष्ट्रीय कैपिटल गुड़्स नीति से अगले 10 साल में 3 करोड़ रोजगार के अवसर पैदा करने का लक्ष्य रखा गया है।

कैपिटल गुड्स के क्षेत्र में यह अपने तरह की पहली नीति है जिसका उद्देश्य कैपिटल गुड्स के उत्पादन को बढ़ाना है। कैपिटल गुड़्स के क्षेत्र में वर्ष 2014-15 में 2 लाख 30 हजार करोड़ रुपए का उत्पादन हुआ है जिसे वर्ष 2025 तक 7.50 लाख करोड़ रुपए करने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही इससे 84 लाख से 3 करोड़ तक प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय कैपिटल गुड्स नीति को मंजूरी दे दी है।
 
इस नीति में निर्यात में कैपिटल गुड्स की मौजूदा हिस्सेदारी 27 प्रतिशत से बढ़कर 40 प्रतिशत पहुंच जाने का अनुमान व्यक्त किया गया है। इससे देश के घरेलू उत्पादन में हिस्सेदारी 60 प्रतिशत से बढ़कर 80 प्रतिशत तक हो जाएगी। 
 
 
नीति में सभी क्षेत्रों में तकनीकों में सुधार, कौशल उपलब्धता को बढ़ावा, आवश्यक मानदंडों का पालन करने और छोटे उद्योगों के पूंजीगत विकास तथा वृद्धि को बढ़ावा देने का भी लक्ष्य रखा गया है। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें