प्रदेश संगठन नहीं पार्टी हाईकमान करेगा 'बल्लामार' विधायक आकाश विजयवर्गीय पर एक्शन का फैसला

भोपाल। भाजपा के बल्लामार विधायक आकाश विजयवर्गीय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सार्वजनिक तौर पर नाराजगी जताने के लिए 48 घंटों बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। कार्रवाई की बात तो दूर अब तक मध्य प्रदेश भाजपा का कोई बड़ा नेता प्रधानमंत्री के बयान का समर्थन करते हुए आकाश के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी नहीं कर सका है। प्रदेश भाजपा के दिग्गज नेता कार्रवाई के सवाल पर सन्नाटे में हैं। पूरा मामला भाजपा के दिग्गज नेता और पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से जुड़ा होने के चलते हर मुद्दे पर मीडिया में खुलकर बात करने वाले नेता चुप्पी साधे हुए हैं।

प्रदेश संगठन कार्रवाई की करेगा अनुशंसा : पार्टी सूत्रों के हवाले से खबर है कि आकाश विजयवर्गीय के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रदेश भाजपा संगठन पार्टी हाईकमान से अनुशंसा करेगा। इसके लिए पूरे मामले को लेकर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है और इसी रिपोर्ट के आधार पर हाईकमान बल्लामार विधायक के खिलाफ किस स्तर की कार्रवाई हो इस पर फैसला करेगा। इस बीच पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के अचानक भोपाल पहुंचने से इन कयासों को और बल मिल गया है कि पार्टी जल्द ही आकाश के खिलाफ बड़ा एक्शन लेने की तैयारी में दिख रही है। आज राकेश सिंह प्रदेश के बड़े नेताओं और संघ के पदाधिकारियों से बात कर पूरे मामले की रिपोर्ट केंद्रीय हाईकमान को सौपेंगे।

निलंबित नेता ने की कार्रवाई की मांग : इस बीच भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय के खिलाफ पार्टी से निलंबित पूर्व मीडिया सह प्रभारी अनिल सौमित्र ने कार्रवाई की मांग की है। राष्‍ट्रपिता महात्मा गांधी पर टिप्पणी को लेकर लोकसभा चुनाव के समय पार्टी से निलंबित किए गए अनिल सौमित्र का कहना है कि उनको तो बिना कारण बताओ नोटिस के लिए निलंबित कर दिया गया। उन्होंने आकाश के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि कार्रवाई ऐसी हो, जिससे ऐसा न लगे कि पार्टी में छोटा या बड़ा व्यक्ति देखकर कदम उठाया जाता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी