नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजने के मामले में केंद्र सरकार को बड़ा झटका दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने सीवीसी के फैसले को पलट दिया है। आलोक वर्मा सीबीआई के निदेशक बने रहेंगे। आलोक वर्मा फिलहाल नीतिगत फैसले नहीं ले सकेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजने का फैसला निरस्त कर दिया है। छुट्टी पर भेजने के खिलाफ आलोक वर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।
सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के निदेशक आलोक कुमार वर्मा को छुट्टी पर भेजने के केंद्रीय सतर्कता आयोग एवं कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के आदेश को मंगलवार को निरस्त कर दिया।