मोदी ने योजना आयोग की जगह प्रस्तावित नए निकाय के स्वरूप पर विचार करने के लिए 7 दिसंबर को मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में नरेंद्र मोदी ने कहा था कि योजना आयोग की जगह बनने वाले नए संस्थान में निश्चित रूप से 'टीम इंडिया' की धारणा को शामिल होना चाहिए। प्रधानमंत्री के अनुसार यह तीन टीमों--प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय मंत्री परिषद तथा केंद्र एवं राज्यों की नौकरशाही--की एक मिलीजुली टीम है।