नई दिल्ली। इतिहास के कई किस्से-कहानी खुद में समेटे हुए राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम सरकार ने बदल दिया है। अब यह गार्डन 'अमृत उद्यान' (Amrit Udyan) के नाम से जाना जाएगा। करीब 15 एकड़ में फैले इस बाग में ट्यूलिप, गेंदा, स्वीट विलियम समेत देशी-विदेशी फूलों की कई प्रजातियां हैं। यह विश्व के सबसे अच्छे उद्यानों में से एक है। दरअसल, सरकारें समय-समय पर कई जगहों के नाम बदलती रहती हैं।