कूनो राष्ट्रीय उद्यान के डीएफओ पीके वर्मा ने बताया कि लोकेशन ट्रेस के अनुसार, चीता गांव के आसपास खेत में बैठा हुआ है। जिसे वापस कूनो नेशनल पार्क की तरफ भेजने के लिए टीम लगी हुई है, जबकि ग्राम पंचायत अगरा के सरपंच ने बताया कि चीता कल रात को गांव में घुस गया, जिससे ग्रामीण दहशत में हैं।