कूनो पार्क से गांव में घुसा चीता, ग्रामीणों में मचा हड़कंप, तलाश में जुटा वन विभाग

रविवार, 2 अप्रैल 2023 (17:24 IST)
श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो राष्ट्रीय पार्क से एक नर चीता 'ओबान' अचानक लापता हो गया, जिसकी तलाश में वन विभाग की 4 टीमें जुटी हुई हैं।

कूनो राष्ट्रीय उद्यान के डीएफओ पीके वर्मा ने बताया कि लोकेशन ट्रेस के अनुसार, चीता गांव के आसपास खेत में बैठा हुआ है। जिसे वापस कूनो नेशनल पार्क की तरफ भेजने के लिए टीम लगी हुई है, जबकि ग्राम पंचायत अगरा के सरपंच ने बताया कि चीता कल रात को गांव में घुस गया, जिससे ग्रामीण दहशत में हैं।

झार बड़ौदा गांव कूनो नेशनल पार्क से करीब 8 से 10 किलोमीटर दूर बताया गया है। वर्मा ने बताया कि कल रात से ही ‘ओबान’ कि तलाश में वन विभाग की चार टीमें लगी हुई हैं और वह अभी उद्यान से लगे जंगल में ही है।
 
नामीबिया से लाए गए आठ चीतों में से यह एक नर चीता है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर को कूनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ा था।

बताया गया है कि उक्त चीते की आखरी लोकेशन ग्राम झार बड़ौदा के समीप देखी गई है। नर चीते की लोकेशन उसके गले पर कालर आईडी लगी हुई है। इससे वन विभाग की टीम को उसकी लोकेशन मिल रही है।

इससे पहले मादा चीता ‘साशा’ की मौत हो गई थी। मादा चीता ‘साशा’ के अंतिम संस्कार के एक दिन बाद ही दूसरी मादा चीता ‘सियाया’ ने चार शावकों को जन्म दिया था। यह भारतीय भूमि पर 1947 के बाद जन्मे चीते के पहले चार शावक हैं।
Edited By : Chetan Gour (एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी