चिदंबरम ने कहा- तब करेंगे मोदी गुजरात चुनाव तारीखों की घोषणा

शुक्रवार, 20 अक्टूबर 2017 (11:05 IST)
नई दिल्ली। गुजरात में चुनाव तारीखों की घोषणा में देरी को लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने मोदी सरकार और चुनाव आयोग पर तंज कसा। चिदंबरम ने अपने ट्विटर वॉल पर तंज कसते हुए लिखा कि चुनाव आयोग छुट्टी पर है और जब गुजरात सरकार हर तरह की छूट का ऐलान कर लेगी तब जाकर वह चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा।
 
आगे उन्होंने लिखा कि चुनाव आयोग ने पीएम मोदी को ऑथोराइज किया है कि वे अपनी आखिरी रैली में चुनाव की तारीख का ऐलान कर दें और चुनाव आयोग को इसकी जानकारी दे दें।
 
चिदंबरम के इस हमले का जवाब गुजरात के मुख्‍यमंत्री विजय रुपानी ने दिया है। उन्होंने कहा है कि मुझे लगता है चिदंबरम और पूरी कांग्रेस गुजरात चुनाव के पहले ही डर गयी है।
 
गौरतबल है कि पिछले सप्ताह चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए तारीख का ऐलान किया था लेकिन गुजरात चुनाव की तारीख का ऐलान नहीं किया। हिमाचल में एक ही चरण में 9 नवंबर को मतदान होगा जबकि मतगणना 18 दिसंबर को होगी। 
 
मतदान और मतगणना के बीच 40 दिनों के अंतर को लेकर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि गुजरात में मतदान 18 दिसंबर से पहले ही होगा और दोनों राज्यों में एक ही साथ मतगणना कराई जाएगी।
 
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि गुजरात में चुनावी वादों और घोषणाओं के लिए सरकार को मौका देने के लिए तारीखों का ऐलान नहीं किया जा रहा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी