उन्होंने कहा कि कई सरकारी विभागों की यही कहानी है। एक तरफ खाली पद हैं और दूसरी तरफ बेरोजगार युवा हैं। गौरतलब है कि रेलमंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा था कि रेलवे अगले दो वर्ष में सेवानिवृत्ति से होने वाली वेकेंसी और अन्य स्थानों के लिए कुल मिलाकर 4 लाख लोगों को नौकरी के अवसर देने जा रहा है।