चिदंबरम बोले, सरकार के इस कदम से मध्यम वर्ग को लगेगा बड़ा झटका...
मंगलवार, 2 जनवरी 2018 (07:35 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदम्बरम ने नरेंद्र मोदी सरकार पर छोटी बचत पत्रों पर ब्याज दर घटाने और आठ प्रतिशत के सरकारी बचत बांड बंद करने को लेकर हमला करते हुए कहा कि यह कदम मध्यम वर्ग के लिए जबर्दस्त झटका है।
एक के बाद एक करके किए गए कई ट्वीट में पूर्व वित्त और गृह मंत्री ने कहा कि सरकार ने छोटी बचत पत्रों में ब्याज दर घटा दी है और आठ प्रतिशत कर योग्य बांड को बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि मुद्रास्फीति बढ़ रही है, जो मध्य वर्ग पर दोहरी मार है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2003 से आठ प्रतिशत कर योग्य बांड मध्य वर्ग और खासतौर पर सेवानिवृत्त और वरिष्ठ नागरिकों के लिए के लिए सुरक्षित निवेश था। सरकार ने उनकी सुरक्षा को छीन ली है।
पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने आठ प्रतिशत कर योग्य बांड बंद कर दिया जो मध्यम वर्ग के लिए जबर्दस्त झटका है। (भाषा)