सरकार का वायुसेना और नौसेना प्रमुख को भी जेड प्लस सुरक्षा देने का निर्णय

शनिवार, 2 मार्च 2019 (16:46 IST)
नई दिल्ली। पुलवामा हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में बढते तनाव के बीच सरकार ने वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ और नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा को जैड प्लस श्रेणी की सुरक्षा देने का निर्णय लिया है। थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत को पहले से ही जैड प्लस सुरक्षा हासिल है। 
 
गृह मंत्रालय के अनुसार इन दोनों वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों को खतरे की हाल ही में समीक्षा करने के बाद इनकी सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। जैड प्लस श्रेणी की सुरक्षा के तहत इन्हें अब केंद्रीय सुरक्षा बलों की सुरक्षा भी मिलेगी। एक अधिकारी ने कहा कि तीनों सेनाओं के प्रमुखों को देशभर में विभिन्न हिस्सों में स्थित सैन्य ठिकानों के दौरों पर जाना होता है इसलिए उनकी सुरक्षा बढ़ाना जरूरी है।
 
उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गत 14 फरवरी को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के काफिले पर आतंकवादी हमले के बाद वायुसेना ने गत 26 जनवरी को पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर के निकट बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के शिविर पर कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई से संबंधित अभियान की योजना और रणनीति बनाने में एयर चीफ मार्शल धनोआ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद का शिविर पूरी तरह नष्ट हो गया था और बड़ी संख्या में आतंकवादी मारे गए थे। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी