इस वर्ष चीन ने की 150 बार घुसपैठ

मंगलवार, 1 सितम्बर 2015 (20:17 IST)
जम्मू। सेना ने मंगलवार को कहा कि चीनी सैनिक इस साल 150 बार वास्तविक नियंत्रण रेखा पार करके इस तरफ आए और उनका भारतीय सैनिकों से 100 से अधिक बार आमना-सामना हुआ और ये घटनाएं केवल चार-पांच क्षेत्रों में ही सीमित रहीं।
 
एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने कहा, लद्दाख क्षेत्र में इस साल वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास चीनी सेना ने भारतीय क्षेत्र में 150 बार घुसपैठ की और 100 से ज्यादा बार आमना-सामना हुआ। 
 
पिछले साल चीनी सैनिकों ने 600 बार भारतीय क्षेत्रों में घुसपैठ की थी और 350 बार भारतीय सैनिकों से उनका सामना हुआ था। 2013 में घुसपैठ की 400 और जवानों के आमना-सामना होने की 100 घटनाएं सामने आईं थीं।
 
सेना के एक अधिकारी ने कहा, मुझे लगता है कि दोनों पक्ष चाहते हैं कि एलएसी पर चीजें शांत रहें। कई सारी चीजें होती हैं। पूर्वी लद्दाख में पिछले साल सितंबर में चुमार और डेमचोक क्षेत्रों में तीन सप्ताह तक चले गतिरोध के संदर्भ में अधिकारी ने कहा कि मामले को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझा लिया गया।
 
उन्होंने कहा, घुसपैठ होती हैं क्योंकि एलएसी उचित तरीके से परिभाषित नहीं है। एलएसी को लेकर हमारी अपनी धारणा है और उनकी अपनी। इस लिहाज से दोनों पक्षों के सैनिक एक-दूसरे के क्षेत्रों में घुसते हैं। अधिकारी ने कहा, केवल चार-पांच ही क्षेत्र हैं। पूरी सीमा रेखा या एलएसी पर ऐसा नहीं होता। एलएसी कुल मिलाकर शांतिपूर्ण है। 
 
उन्होंने कहा, किस तरह से कार्रवाई करें और प्रतिक्रिया दें, इस संबंध में प्रोटोकॉल निर्धारित किए गए हैं। हजारों चीनी सैनिक (लद्दाख के चुमार में) आए थे और एक भी गोली नहीं चली। सबकुछ शांतिपूर्ण तरीके से हल हो गया। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें