Pahalgam terror attack : पाकिस्तान को अमित शाह की चेतावनी, पहलगाम हमले में शामिल आ‍तंकियों को चुन-चुनकर मारेंगे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 1 मई 2025 (18:22 IST)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि आतंक के खिलाफ मोदी सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति है। पहलगाम हमले में शामिल एक-एक आतंकी को हम चुन-चुन कर मारेंगे।  शाह ने कहा कि पहलगाम में जो हमारे भाई बहन आतंक के भेट चढ़े उनको श्रद्धांजलि। उनके परिवार से कहना चाहता हूं कि यह दु:ख सिर्फ उनका नहीं पूरे देश का दु:ख है। हम पूरे देश को बताना चाहते हैं कि देश के प्रधानमंत्री आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हैं। पहलगाम के हमले की बाद अगर वो समझ रहे है कि ये उनकी जीत है। तो गलत समझ रहे हैं।
ALSO READ: भारत ने अमेरिका को बता दिए अपने इरादे, विदेश मंत्री जयशंकर बोले- पहलगाम हमले के गुनहगारों को सजा दिला कर रहेंगे
किसी को बख्शा नहीं जाएगा
शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में चाहे उत्तर पूर्व हो, चाहे वामपंथी उग्रवाद का क्षेत्र हो या चाहे कश्मीर पर पड़ी आतंकवाद की छाया हो हर चीज का हमने मजबूती के साथ जवाब दिया है।

अगर कोई कायराना हमला करके समझता है कि उनकी बड़ी जीत है तो समझ लें यह नरेंद्र मोदी सरकार है, किसी को बख्शा नहीं जाएगा। इस देश की इंच-इंच भूमि से आतंकवाद को मूल समेत उखाड़ने का हमारा संकल्प है और वह सिद्ध होकर रहेगा। जब तक आतंकवाद समाप्त नहीं होगा हमारी लड़ाई जारी रहेगी और जिन लोगों ने यह कृत्य किया है उसका उचित दंड उन्हें मिलेगा। Edited by: Sudhir Sharma इनपुट एजेंसियां

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी