प्रसिद्ध पर्यावरण विज्ञानी एवं राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (NGT) के न्यायाधीश डॉ. अफरोज अहमद ने वेबदुनिया से बातचीत करते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन सिर्फ हिन्दुस्तान की समस्या नहीं है, यह पूरी दुनिया की समस्या है। धरती का बढ़ता तापमान, ग्रीन हाउस गैसों की बढ़ती मात्रा जलवायु परिवर्तन की ओर ही संकेत कर रही है।
डॉ. अफरोज ने कहा कि मौसम में बदलाव आया है। जहां सूखा पड़ता था, वहां अब खूब पानी बरस रहा है, बाढ़ आ रही है। वहीं दूसरी ओर जिन इलाकों में अच्छी बारिश होती रही है, वहां सूखे की स्थिति बन रही है। जलवायु परिवर्तन के काफी दुष्प्रभाव देखने को मिल रहे हैं। मौसम बदल रहा हैं, तमाम तरह की बीमारियां सामने आ रही हैं। यह समस्या पूरी दुनिया की है और इससे निपटने के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे।