
#BreakingNews : दिल्ली में करोड़ों रुपये की बारिश चोरी हो गयी है।
— Indian Youth Congress (@IYC) October 29, 2025
आखिरी बार ये कृत्रिम बारिश दिल्ली सरकार के मंत्रियों के वादों और TV पर देखी गयी थी।
खबर है कि करोड़ों रुपये फूंके गए, प्लेन उड़ाए गए लेकिन बारिश होने के पहले ही भाजपा नेता वाहवाही लूट ले गए।
और फिर न मेघ बरसे, न… pic.twitter.com/ZvfNWsSFUR
