Bahraich Violence: उत्तर प्रदेश के बहराइच में भड़की हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। महसी तहसील के अंतर्गत महाराजगंज इलाके में रविवार को हुई हिंसा में एक व्यक्ति की मौत के बाद हालात बिगड़ गए हैं। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने पुलिस महानिदेशक से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है। साथ ही उन्होंने उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है। इस बीच, महसी में मोबाइल इंटरनेट बंद कर दिया गया है।
गोलीकांड में मारे गए 22 वर्षीय रामगोपाल मिश्रा का शव सोमवार को जब गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया। घटना के बाद गांव के लोगों में काफी गुस्सा देखा गया गया। गुस्साए लोगों ने गांव गए तहसीलदार को भी ने खदेड़ दिया। हालांकि काफी प्रयासों के बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए मान गए। पुलिस की तैनाती के बीच महराजगंज कस्बे सन्नाटा पसरा हुआ है।
मुख्यमंत्री ने दिखाई सख्ती : राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्ती दिखाते हुए कहा कि अफवाह फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए साथ ही हत्या के आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। इस मामले में पुलिस ने 30 लोगों को हिरासत में लिया है और 10 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। इनमें 6 पर नामजद हैं, जबकि 4 अज्ञात हैं। जिन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट है, उनमें अब्दुल हमीद, सरफराज, फहीम, साहिर खान, ननकऊ और मारफ अली शामिल हैं।
क्या एसपी शुक्ला ने : हिंसा के बाद बहराइच की पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि महसी तहसील के अंतर्गत महाराजगंज इलाके में जब एक जुलूस मुस्लिम बहुल इलाके से गुजर रहा था तभी दूसरे समुदाय के एक व्यक्ति पर कथित तौर पर हमला किया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद, पुलिस ने करीब 30 लोगों को हिरासत में लिया है। उन्होंने कहा कि इलाके में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है और हिंसा प्रभावित इलाकों के सीसीटीवी फुटेज देखकर अराजक तत्वों की पहचान की जा रही है, और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।