इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) सीएनजी कीमतों में पिछले एक महीने में 10 रुपए प्रति किलोग्राम की वृद्धि कर चुकी है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 71.67 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रही है। हालांकि पीएनजी की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में इसकी कीमत 41.61 रुपए प्रति SCM है।
महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने मुंबई में सीएनजी की कीमत सात रुपए प्रति किलो बढ़ाकर 67 रुपए प्रति किलो कर दी। गुजरात गैस ने दरों में 6.5 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी की, जिसके बाद कीमत 76.98 रुपए प्रति किलो हो गई।