मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटों में चित्तौड़गढ़ में न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री से., हनुमानगढ़ के सांगरिया में 3.5 डिग्री से., सीकर में चार डिग्री से., भीलवाड़ा में पांच डिग्री सेल्सियस, अलवर में 5.6 डिग्री से., डबोक (उदयपुर) में छह डिग्री से., पिलानी में 6.4 डिग्री से. दर्ज किया गया।