पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस और खाद्य प्रदार्थो की बेलगाम कीमतों ने घर की रसोई का पूरा बजट ही बिगाड़ दिया है। महंगाई की मार से मध्यमवर्गीय परिवार की कमर टूट गई है। महंगाई का बोझ आम आदमी पर किस कदर पड़ा है इसको केवल इससे समझा जा सकता है कि एक मध्यमवर्गीय परिवार पर 10-15 हजार रुपए से अधिक का खर्च का बोझ बढ़ गया है। कोरोना के बाद पेट्रोल के दाम दो साल में 38 रूपए लीटर बढ़ गए है। 2020 में राजधानी भोपाल में पेट्रोल के दाम जहां 77.56 रुपए प्रति लीटर के आसपास थे तो वहीं आज भोपाल में पेट्रोल के दाम 115.11 रुपए/लीटर है।