लोकसभा में कांग्रेस के उप नेता गौरव गोगोई ने कहा कि भाजपा कितना भी ध्यान भटकाने की कोशिश कर ले, वो शाह के भाषण से संबंधित 12 सेकंड का वीडियो सत्तारूढ़ दल तथा शाह पर भारी पड़ेगा। उनका कहना था कि अगर भाजपा को लगता है कि प्राथमिकी दर्ज करने से राहुल गांधी जी झुक जाएंगे, तो ये उनकी गलतफहमी होगी।
अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन : कांग्रेस की जम्मू कश्मीर इकाई ने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ अपने आंदोलन को तेज करते हुए लगातार दूसरे दिन भी प्रदर्शन जारी रखा और विरोध में यहां एक रैली आयोजित की। प्रदर्शनकारियों ने राज्यसभा में बीआर आंबेडकर पर टिप्पणी को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग भी की।