उन्होंने कहा कि राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश में चुनाव का माहौल है और अचानक ही उन्होंने (भाजपा) राम मंदिर के बारे में बात शुरू कर दी है। 2019 में लोकसभा चुनाव होना है, इसलिए वे बात कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, 'ईंधन कीमतों में बढ़ोतरी, जीएसटी, नोटबंदी, बेरोजगारी का असर है...लोग खुश नहीं हैं, इसलिए भाजपा मंदिर का मुद्दा उठा रही है। हम इससे ऊब चुके हैं।'
बेग ने कहा कि मैंने कहा था और दोहरा रहा हूं, राम मंदिर भारत में नहीं बनेगा तो क्या पाकिस्तान में बनेगा? हम अपने हिंदू भाइयों की भावनाओं का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि बहुत हो चुका। चुनाव के पहले समाज के ध्रुवीकरण का प्रयास नहीं करें। मैं चाहता हूं कि हिंदू और मुसलमान शांति से रहें। यह मुद्दा कितना खिंचेगा? (भाषा)