उन्होंने यह भी कहा कि सरकार कर प्रणाली को लेकर असमंजस में नजर आती है, क्योंकि दुनिया के किसी देश में दो तरह की कर प्रणाली नहीं है। वल्लभ ने कहा, यह बड़ी हैरानी की बात है कि पूरे बजट में बेरोजगारी, गरीबी, आर्थिक असमानता की बात नहीं की गई है। इससे सरकार की प्राथमिकता का पता चलता है।
कांग्रेस नेता ने कहा, यह सरकार दो कर प्रणाली की बात कर रही है। लगता है कि वो पूरी तरह से असमंजस में है। दुनिया के किसी देश में दो कर प्रणाली नहीं है। वल्लभ ने आरोप लगाया, इस बजट का सार यह है कि इसमें हीरा सस्ता किया गया है और आटा महंगा किया गया है।