जिस तरह से भाजपा की सूची जारी हुई है, उसे देखते हुए इस बार आम आदमी पार्टी के लिए मुकाबला आसान नहीं रहने वाला है। कांग्रेस भले ही खुद नहीं जीत पाए, लेकिन 'इंडिया' गठबंधन की सहयोगी आम आदमी पार्टी के लिए मुसीबत खड़ी करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। हालांकि केजरीवाल को हराना दोनों ही पार्टियों के लिए आसान नहीं होगा। 2020 के विधानसभा चुनाव में आप नेता केजरीवाल ने 61 फीसदी (46,758 वोट) हासिल किए थे, जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के सुनील यादव को 25,061 वोट मिले थे। वहीं, कांग्रेस के रमेश सभरवाल को मात्र 3,220 वोट मिले थे।
ALSO READ: दिल्ली चुनाव : भाजपा ने जारी की पहली लिस्ट, केजरीवाल को चुनौती देंगे प्रवेश वर्मा