पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सोमवार को राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि वर्ष 2017-18 में ई-अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 के तहत सूचीबद्ध 21 बिजली के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के संबंध में 244 उत्पादकों की बिक्री के आंकड़ों के आधार पर ई-कचरे के सृजन की अनुमानित मात्रा लगभग 7,08,445 टन थी। इसके अगले साल 2018-19 में 1,168 उत्पादकों की बिक्री के आंकड़ों के आधार पर ई-कचरे का उत्पादन बढ़कर 7,71,215 टन हो गया।
ई-कचरे के पुन: उपयोग के बारे में जावड़ेकर ने बताया कि केंद्रीय नियंत्रण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के पास उपलब्ध सूचना के अनुसार 2017-18 में 69,414 मीट्रिक टन और वर्ष 2018-19 के दौरान 1,64,663 मीट्रिक टन ई-कचरे को एकत्रित कर विघटित और पुनर्चक्रित किया गया।
दिल्ली के आसपास के इलाकों में ई-कचरे को जलाकर धातु निकालने के अवैध कारखानों से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने उत्तरप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा मुहैया कराई गई सूचना के हवाले से बताया कि गाजियाबाद जिला प्रशासन द्वारा ऐसी 80 अनधिकृत इकाइयों को हटाया गया। इन इकाइयों से जब्त किए गए ई-कचरे को नगर पालिका परिषद, लोनी कार्यालय में रखा गया है।