ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि नेहरू पंडित नहीं थे। जो शख्स गाय और सूअर का मांस खाता है, वह पंडित नहीं हो सकता। कांग्रेस ने उनके नाम में पंडित जोड़ा है। उन्होंने यह बयान शुक्रवार को भाजपा मुख्यालय का दौरा करने के बाद दिया। उन्होंने कांग्रेस पर जातिवाद के आधार पर चुनाव लड़ने का आरोप लगाया। रामगढ़ के विधायक ने यह बातें राजस्थान के पीसीसी प्रमुख सचिन पायलट के बयान के बाद कही।
सचिन पायलट ने कहा था कि राहुल गांधी अपनी दादी इंदिरा गांधी के साथ मंदिर जाया करते थे। इस पर पलटवार करते हुए आहूजा ने कहा कि राहुल गांधी कभी इंदिरा गांधी के साथ मंदिर नहीं गए। यदि मेरा दावा गलत है तो मैं अपना पद छोड़ दूंगा या सचिन पायलट को अपना पद छोड़ना पड़ेगा।
उन्होंने राहुल की प्रस्तावित मंदिर यात्रा पर सवाल उठाते हुए पूछा, पायलट, गहलोत या गुलाम नबी आजाद को यह बताना चाहिए कि राहुल का यज्ञोपवीत संस्कार कब हुआ। जनेऊ यज्ञोपवीत संस्कार होने के बाद ही धारण किया जाता है।
यह पहली बार नहीं है जब भाजपा विधायक ने विवादित बयान दिया है, इससे पहले भी वे लव जिहाद, गोहत्या को लेकर बयानबाजी कर चुके हैं, जिस पर खूब हंगामा हुआ था।