केरल में फिर 10 हजार के पार Corona केस, महाराष्ट्र में 2620

शुक्रवार, 8 अक्टूबर 2021 (23:50 IST)
नई दिल्ली। केरल में फिर 10 हजार से ज्यादा कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में यहां 10 हजार 944 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 120 लोगों की मौत हुई है। 
 
केरल में इस अवधि में 12 हजार 922 मरीज ठीक हुए हैं। राज्य में फिलहाल 1 लाख 16 हजार 645 सक्रिय मामले हैं, जबकि अब तक 46 लाख 31 हजार 330 लोग कोरोना ‍से रिकवर हो चुके हैं। मरने वालों की संख्या बढ़कर 26 हजार 72 हो गई है। पिछले 24 घंटों में राज्य में 95 हजार 510 नमूनों की जांच की गई।
 
महाराष्ट्र में 2620 : महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,620 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 65,73,092 तक पहुंच गई। महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र में में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 59 मरीजों के दम तोड़ने के बाद अब तक राज्य में इस घातक वायरस के कारण 1,39,470 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
इसके मुताबिक, महाराष्ट्र में फिलहाल 33,011 मरीज उपचाराधीन हैं, जबकि पिछले 24 घंटे में संक्रमण मुक्त हुए 2,943 लोगों के साथ ही राज्य में अब तक 63,97,018 मरीज ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र में अब तक 5,99,14,679 नमूनों की जांच की जा चुकी है। राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. ललजावमी ने कहा कि 6.85 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया गया है जिनमें से 4.64 लाख लोगों को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी हैं। मुंबई में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 529 नए मामले सामने आए हैं, जबकि कोविड-19 के 8 मरीजों की मौत हो गई।
 
तमिलनाडु में 1359 मामले : तमिलनाडु में शुक्रवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 1,359 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 26,75,592 तक पहुंच गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 20 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 35,754 हो गई।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी