देश में Corona रिकवरी दर 63.35 प्रतिशत, वेंटिलेटर पर 0.35 फीसदी मरीज

शुक्रवार, 17 जुलाई 2020 (16:50 IST)
नई दिल्ली। पिछले 24 घंटे में देशभर में रिकॉर्ड 22,942 कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमित मरीज पूरी तरह ठीक हुए हैं, जिससे देश में कोरोना रिकवरी दर बढ़कर 63.35 प्रतिशत हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना संक्रमण मुक्त होने वाले व्यक्तियों की संख्या बढ़ने के अलावा अच्छी खबर यह है कि देश में संक्रमण के कारण गंभीर रूप से कम ही लोग बीमार हैं। देश में कोरोना संक्रमितों में से मात्र 0.35 प्रतिशत मरीज वेंटिलेटर पर हैं।

इनके इलावा 1.94 प्रतिशत मरीज आईसीयू में भर्ती हैं और 2.81 प्रतिशत मरीज ऑक्सीजन बेड पर हैं। देश में कोरोना संक्रमण के कुल 3,42,756 सक्रिय मामले हैं जबकि अब तक कुल 6,35757 व्यक्ति संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

मंत्रालय का कहना है कि भारत 1.35 अरब लोगों के साथ दुनिया में दूसरी सबसे अधिक आबादी वाला देश है और यहां प्रति दस लाख आबादी संक्रमण के 727.4 मामले हैं। वैश्विक स्तर पर यह आंकड़ा कुछ यूरोपीय देशों की तुलना में चार से आठ गुना कम है।

भारत दुनिया में सबसे कम कोरोना मृत्यु दर वाले देशों में शामिल है। यहां प्रति दस लाख आबादी संक्रमण के कारण मौत के मामले 18.6 हैं। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए देशभर में 1,383 समर्पित कोविड अस्पताल, 3,107 समर्पित कोविड स्वास्थ्य केंद्र और 10,382 कोविड देखभाल केंद्र हैं। इन सबके पास कुल मिलाकर 46,673 आईसीयू बेड, 21,848 वेंटिलेटर हैं।
केंद्र सरकार ने अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 235.58 लाख एन95 मास्क, 124.26 लाख पीपीई किट वितरित किए हैं।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी