नई दिल्ली। पिछले 24 घंटे में देशभर में रिकॉर्ड 22,942 कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमित मरीज पूरी तरह ठीक हुए हैं, जिससे देश में कोरोना रिकवरी दर बढ़कर 63.35 प्रतिशत हो गई है।
इनके इलावा 1.94 प्रतिशत मरीज आईसीयू में भर्ती हैं और 2.81 प्रतिशत मरीज ऑक्सीजन बेड पर हैं। देश में कोरोना संक्रमण के कुल 3,42,756 सक्रिय मामले हैं जबकि अब तक कुल 6,35757 व्यक्ति संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
भारत दुनिया में सबसे कम कोरोना मृत्यु दर वाले देशों में शामिल है। यहां प्रति दस लाख आबादी संक्रमण के कारण मौत के मामले 18.6 हैं। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए देशभर में 1,383 समर्पित कोविड अस्पताल, 3,107 समर्पित कोविड स्वास्थ्य केंद्र और 10,382 कोविड देखभाल केंद्र हैं। इन सबके पास कुल मिलाकर 46,673 आईसीयू बेड, 21,848 वेंटिलेटर हैं।