भारतीय वैक्सीन Covaxin को इस सप्ताह मिल सकती है WHO की मंजूरी

सोमवार, 13 सितम्बर 2021 (16:48 IST)
नई दिल्ली। भारत में बनी कोरोनावायरस (Coronavirus) की वैक्सीन कोवैक्सिन (Covaxin) को इस सप्ताह विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की मंजूरी मिल सकती है। 
 
जानकारी के मुताबिक डब्ल्यूएचओ की मंजूरी के लिए कुछ औपचारिकताएं शेष हैं। इससे पहले कोविशील्ड और स्पू‍तनिक V को पहले ही विश्व स्वास्थ्य संगठन की मंजूरी मिल चुकी है। 
 
माना जा रहा है कि वैक्सीन के परीक्षण से जुड़े डेटा के प्रकाशित होने के बाद डब्ल्यूएचओ इस वैक्सीन को अपनी मंजूरी दे देगा। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी