नायक ने कहा, किसी भी राजनीतिक दल ने अभी तक खुद से यह नहीं बताया कि उसने नोटबंदी- फिर से नए नोट जारी करने की पहल से कैसे निपटा, भारतीय निर्वाचन आयोग को वित्त वर्ष 2015-16 में दिए गए ऑडिट रिपोर्ट में उनके पास मौजूद नकदी के बारे में कुछ जानकारी दी गई है।
उन्होंने कहा कि तीन राष्ट्रीय दलों भाजपा, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ऑडिट रिपोर्ट को चुनाव आयोग की वेबसाइट पर नहीं जारी किया गया है। उन्होंने कहा, संभवत: इन्हें अभी तक नहीं सौंपा गया है। (भाषा)