CUET के परीक्षा परिणाम जारी, जानिए कैसे चेक करें अपना रिजल्ट

शुक्रवार, 16 सितम्बर 2022 (07:34 IST)
नई दिल्ली। एनटीए ने केंद्रीय विश्वविदयालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी)-स्नातक के परीक्षा परिणाम शुक्रवार तड़के जारी कर दिए। छात्र अपना रिजल्ट cuet.samarth.ac.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। 
 
स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए पहली बार आयोजित की गई सीयूईटी-यूजी जुलाई में शुरू हुई थी और 30 अगस्त को समाप्त हुई थी।
 
आरंभिक योजना के अनुसार सीयूईटी-यूजी के सभी चरण 20 अगस्त को समाप्त होने थे, लेकिन परीक्षा को आगे स्थगित कर दिया गया था। परीक्षा को उन छात्रों को समायोजित करने के लिए छह चरणों में विभाजित किया गया था जिनकी परीक्षा कई गड़बड़ियों के कारण पुनर्निर्धारित की गई थी।
 
सीयूईटी के लिए 14.9 लाख परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था। इसके साथ ही यह एनईईटी-यूजी के बाद देश की सबसे बड़ी दाखिला परीक्षा बन गई है। एनईईटी-यूजी के लिए औसतन 18 लाख पंजीकरण होते हैं। सीयूईटी-यूजी ने जेईई-मेन को पीछे छोड़ दिया है, जिसके लिए औसतन नौ लाख पंजीकरण होते हैं।
 
कैसे चेक करें रिजल्ट : परीक्षार्थी cuet.samarth.ac.in पर जाएं। CUET UG 2022 के परिणाम की लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन दर्ज करें। परीक्षा परिणाम अब आपके सामने हैं। अब आप इसे डाउनलोड कर इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी