रोजगारपरकता का आकलन करने वाली कंपनी एस्पायरिंग माइंड्स की एक रपट के अनुसार ग्राहक देखभाल, सूचना प्रौद्योगिकी एवं सॉफ्टवेअर और लेखा की नौकरियों में स्वचालन की प्रक्रिया को लागू करने की सबसे ज्यादा अपार संभावनाएं हैं।
स्वाचालन की प्रक्रिया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग और रोबोटिक इत्यादि से संचालित होती है। इस वजह से इन क्षेत्रों में काम करने वाले कर्मचारियों के बीच एक डर है कि मशीन और रोबोट उनकी जगह ले लेंगे।