नोएडा। एक साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ ने दावा किया कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में हर 10 मिनट में एक साइबर अपराध होता है और वर्ष 2017 के पहले छह महीनों में ऐसी 22,782 से अधिक शिकायतें दर्ज की गई हैं।
टंडन ने कहा, 'साइबर अपराध करने वाले अधिकतर लोग युवा और कॉलेज छात्र है। इन दिनों छठी कक्षा का छात्र भी जानता है कि वाई फाई पासवर्ड कैसे हैक करना है और ऐसा हर हैकर स्वयं के नैतिक रूप से सही होने का दावा करता है, लेकिन देश के कानून के अनुसार ऐसा नहीं है।' (भाषा)