चेन्नई में साइक्लोन मिचौंग का कहर, बिजली गुल, 30 घंटों से अंधेरे में अश्विन

बुधवार, 6 दिसंबर 2023 (12:06 IST)
Cyclone Michong Updates : साइक्लोन मिचौंग ने तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश के कई इलाकों में भारी तबाही मचाई। चेन्नई समेत कई शहरों में बाढ़ आ गई। तूफान की वजह से बिजली गुल हो गई। तमिलनाडु में तूफान की वजह से 16 लोग मारे गए हैं। स्टार भारतीय गेंदबाज अश्विन के इलाके में भी पिछले 30 घंटों से बिजली नहीं है।

चेन्नई में मंगलवार को बारिश रूक गई लेकिन जगह जगह काफी पानी जमा है, बिजली कटी हुई है और मोबाइल नेटवर्क नहीं आ रहा। अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने चक्रवाती तूफान ‘मिचौंग’ के कारण चेन्नई के लोगों की बदहाली का जिक्र करते हुए कहा कि उनके अपने इलाके में पिछले 30 घंटे से अधिक समय से बिजली गुल है।
 
अश्विन ने ‘एक्स’ पर लिखा, 'मेरे इलाके में भी 30 घंटे से अधिक समय से बिजली नहीं है । यही हालत अधिकांश इलाकों की है। पता नहीं क्या विकल्प बचा है।'
 

No power in my locality for
more than 30 hours too. Guess thats the case in many places.

Not Sure what options we have #ChennaiFloods https://t.co/gWArpwH3KI

— Ashwin (@ashwinravi99) December 5, 2023
 
इस भयानक तूफान में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और साउथ के अभिनेता-निर्माता विष्णु विशाल भी फंसे हुए भी फंसे हुए थे। हालांकि रेस्क्यू टीम ने करीब 24 घंटे बाद बोट की मदद से उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी