Cyclone Tauktae: नौसेना ने 3 पोत की मदद से चला विशेष अभियान, बचाई तूफान में फंसे बजरे पर सवार 146 लोगों की जान

मंगलवार, 18 मई 2021 (09:39 IST)
मुंबई। भारतीय नौसेना ने अरब सागर में आए चक्रवातीय तूफान ‘ताउते’ के कारण समु्द्र में अनियंत्रित होकर बहे एक बजरे पर सवार 146 लोगों को बचा लिया है और बाकियों की तलाश अभी जारी है।
 
एक अधिकारी ने बताया कि नौसेना ने बचाव कार्य के लिए मंगलवार सुबह पी-81 को तैनात किया था। यह खोज एवं बचाव कार्यों के लिए नौसेना का एक बहुमिशन समुद्री गश्ती विमान है।
 
इससे पहले, सोमवार को निर्माण कम्पनी ‘एफकान्स’ के बंबई हाई तेल क्षेत्र में अपतटीय उत्खनन के लिए तैनात 2 बजरे लंगर से खिसक गए और वे समुद्र में अनियंत्रित होकर बहने लगे थे, जिसकी जानकारी मिलने के बाद नौसेना ने तीन फ्रंटलाइन युद्धपोत तैनात किए थे। इन 2 बजरे पर 410 लोग सवार थे। इन 2 बजरे की मदद के लिए आईएनएस कोलकाता, आईएनएस कोच्चि और आईएनएस तलवार को तैनात किया गया था।
 
नौसेना के एक प्रवक्ता ने मंगलवार सुबह कहा कि समुद्र में बजरे पी305 से बेहद चुनौतीपूर्ण स्थिति में कुल 146 लोगों को बचाया गया है। उन्होंने बताया कि अन्य लोगों को बचाने के लिए खोज एवं बचाव (एसएआर) अभियान पूरी रात जारी था।
 

#CycloneTauktae #NationFirst Update on grounded barge GAL CONSTRUCTOR.Swift rescue operation in progress by two @IndiaCoastGuard chetak helicopters.50 crew airlifted and safely transferred to nearby Wadrai beach.Rescue operation continues@DefenceMinIndia @ONGC_ @SpokespersonMoD pic.twitter.com/Qm0w9qRbQz

— Indian Coast Guard (@IndiaCoastGuard) May 18, 2021
उन्होंने कहा कि वहीं, एक अन्य घटना में आईएनएस कोलकाता ने पोत वर प्रभा के ‘लाइफ राफ्ट’ से भी 2 लोगों को बचाया और पी305 के चालक दल के सदस्यों को बचाने के लिए आइएनएस कोच्चि के साथ खोज एवं बचाव कार्य में जुट गया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी