फिर बढ़ा चक्रवात वायु का खतरा, अब गुजरात के कच्छ तट पर दे सकता है दस्तक
शनिवार, 15 जून 2019 (08:26 IST)
नई दिल्ली। चक्रवात ‘वायु’ के अपना मार्ग बदलने और गुजरत के कच्छ तट पर दस्तक देने की आशंका है। गुजरात सरकार ने चक्रवात के मार्ग बदलने की संभावना के बारे में चेतावनी जारी की है।
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय में सचिव एम राजीवन ने बताया कि वायु के 16 जून को अपना मार्ग बदलने और 17-18 जून को कच्छ में दस्तक देने की संभावना है।
राजीवन ने कहा कि चक्रवात की प्रचंडता घटने की संभावना है। यह चक्रवात या ‘डीप डिप्रेशन’ के तौर पर तट पर दस्तक दे सकता है। उन्होंने बताया कि गुजरात सरकार ने चक्रवात के मार्ग बदलने की संभावना के बारे में चेतावनी जारी की है।
अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी तीव्रता इस बार काफी कम होगी। इस वजह से कच्छ में तेज रफ्तार हवाओं के साथ-साथ भारी बारिश होने का अनुमान है। यह तूफान गुजरात के पोरबंदर और द्वारका में भी बड़ा असर डालेगा।
गौरतलब है कि चक्रवात वायु को गुरुवार को ही गुजरात तट पर दस्तक देनी थी लेकिन इसने बुधवार और गुरुवार की रात अपना मार्ग बदल लिया था और ओमान की ओर चला गया था। (भाषा)