पूर्व पाक स्पिनर दानिश कनेरिया ने ट्वीट कर कसा तंज, पनौती कौन?
सोमवार, 4 दिसंबर 2023 (12:57 IST)
पूर्व पाक स्पिनर दानिश कनेरिया ने हिंदी भाषी क्षेत्र में हुए तीन राज्यों के चुनावों पर तंज कसते हुए ट्वीट किया कि अब पनौती कौन है। गौरतलब है कि जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 6 विकेट से एकदिवसीय विश्वकप का खिताबी मैच हार गई थी।
इस मैच के बाद कॉंग्रेस पार्टी के बड़े नेता राहुल गांधी ने बिना नाम लिए मोदी पर तंज कसा था कि अच्छे खासे हमारे लड़के वहां विश्वकप जीत रहे थे लेकिन पनौती ने हरवा दिया। इस तंज का जवाब ही दानिश कनेरिया ने अपने ट्वीट से किया। गौरतलब है कि कल आए चुनावी नतीजों में कांग्रेस का हिंदी पट्टी से सफाया हो गया। पार्टी को राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में करारी हार मिली। यह तीनों ही राज्य अब भारतीय जनता पार्टी के कब्जे में है।
कनेरिया पाकिस्तान की तरफ से खेलने वाले केवल दूसरे हिंदू खिलाड़ी हैं। उनसे पहले उनके मामा अनिल दलपत ने भी पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया था।
कनेरिया ने 61 टेस्ट में 34.79 की औसत से 261 विकेट लिए है। दलपत दानिश कनेरिया के मामा थे। कनेरिया को हालाँकि साल 2000 से 2010 के बीच सिर्फ 18 एकदिवसीय मैच खेलने का मौका मिला।
ऐसा रहा करियर
राइट आर्म लेगब्रेक गेंदबाज दानिश कनेरिया ने टेस्ट क्रिकेट में 261 विकेट झटके जो अब्दुल कादिर से 25 विकेट ज्यादा हैं। वसीम अकरम, वकार यूनिस और इमरान खान के बाद वे पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे टेस्ट गेंदबाज हैं।
दानिश कनेरिया ने 61 टेस्ट मैच खेले जबकि 19 वनडे मैच। उन्होंने पहला टेस्ट 29 नवम्बर 2000 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला और आखिरी टेस्ट भी इसी देश के खिलाफ 29 जुलाई 2010 में खेला।
हिंदू होने के कारण नहीं मिला ज्यादा मौका, अख्तर और अफरीदी पर लगाया था आरोप
दानिश कनेरिया ने 2005-06 भारत दौरे पर पाकिस्तान की जीत में एक अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि उन्होंने कई बार यह कहा कि हिंदू होने के कारण उन्हें अधिक मौके नहीं दिए।
उन्होंने पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी पर इस ही कारण वनडे में ज्यादा मौके ना देने का आरोप लगाया था। इसके अलावा शोएब अख्तर ने भी यह बात कुबुली थी।