मृत महिला का किया तीन दिन तक इलाज

मंगलवार, 1 सितम्बर 2015 (18:00 IST)
आंध्र प्रदेश के कुरनूल से एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जिसे सुनकर आपको अक्षय कुमार की फिल्म गब्बर इज बैक की याद आ जाएगी। 
पिछले दिनों कुरुनूल के ओमनी अस्पताल में एक मृत महिला का तीन दिन तक इलाज किया गया और उसके रिस्तेदारों को 1.1 लाख रुपए का बिल थमा दिया गया। 
 
इस संबंध में मृत महिला के परिवार वालों ने शिकायत कर दी है और कुरनूल के कलेक्टर ने इस संबंध में कड़ी जांच के आदेश दे दिए हैं। 
 
मृत महिला के भाई ने बताया कि उसकी बहन और बहनोई मोटरसाइकिल से जा रहे थे कि आचानक मोटरसाइकिल फिसलने की वजह से उसकी बहन को गहरी चोट आ गई थी। जिसके बाद उसे शहर के ओमनी अस्पताल के आईसीयू में 16 अगस्त को भर्ती कराया गया था।
 
अस्पताल के डॉक्टरों ने महिला का तीन दिन तक इलाज किया और यह कहकर जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया कि उसकी हालत सुधर रही है। महिला के संबंधियों ने बताया कि उन्होंने इस दौरान इस बात पर गौर किया कि उसकी बहन की आंखों और नितंबों में फर्क महसूस हो रहा है।
 
इसके बात उन्होंने 24 अगस्त को नर्स को भी इस संबंध में बताया, जिसके बाद उन्होंने डॉक्टरों को बुलाया। डॉक्टर आए और वे मृत महिला को आईसीयू में ले गए।
 
महिला के परिवार वालों ने बताया कि मृत महिला का इलाज डॉक्टरों ने 3 दिन तक किया और 1.1 लाख रुपए बिल वसूलने के बाद उन्हें महिला के मृत होने की जानकारी दी गई। जब उन्होंने मौत की वजह पूछी तो डॉक्टरों ने बताया कि महिला की मौत हृदय गति रुकने से हुई है।  इस संबंध में जांच के आदेश दे दिए गए हैं।                     

वेबदुनिया पर पढ़ें