पूर्व नौसैनिकों को पिछले साल 8 अगस्त, 2022 को गिरफ्तार किया गया था। इन पर आरोप है कि वे इजरायल के लिए जासूसी कर रहे थे और कतर के प्रोजेक्ट्स से जुड़ी जानकारियां इजरायल भेजी जा रही थीं। इन्हें अदालत ने अक्टूबर में फांसी की सजा सुनाई थी।
इस फैसले से कतर में मौत की सजा पाने वाले 8 पूर्व भारतीय नौसैनिकों कैप्टन नवतेज सिंह गिल, कमांडर पूर्णेंदु तिवारी, कैप्टन सौरभ वशिष्ठ, कमांडर संजीव गुप्ता, कैप्टन बीरेंद्र कुमार वर्मा, कमांडर सुगुनाकर पकाला, कमांडर अमित नागपाल और सेलर रागेश को राहत मिली है।
Edited by : Nrapendra Gupta