उड़ी जाएंगे रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर

बुधवार, 2 नवंबर 2016 (14:33 IST)
श्रीनगर। रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर उड़ी जाने वाले हैं, जहां पर पिछले महीने सेना के एक शिविर पर आतंकवादियों ने हमला किया था। पर्रिकर बुधवार से शुरू हो रहे अपने दो दिवसीय कश्मीर दौरे में देश के पहले परमवीर चक्र सम्मान से सम्मानित मेजर सोमनाथ को उनकी 69वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि भी देंगे।
 
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि रक्षामंत्री का बुधवार देर शाम यहां पहुंचने का कार्यक्रम है और फिर वे उड़ी ब्रिगेड मुख्यालय जाएंगे। उन्होंने बताया कि पर्रिकर को सैन्य अधिकारी पिछले महीने सीमापार स्थित आतंकी ठिकानों पर लक्षित हमलों और सेना के आतंकवाद विरोधी अभियानों के मद्देनजर पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन किए जाने के कारण नियंत्रण रेखा पर जारी स्थिति के बारे में बताएंगे।
 
आतंकवादियों ने उड़ी में सेना के एक शिविर पर 18 सितंबर को हमला किया था जिसमें 19 सैनिक शहीद हो गए थे और कई अन्य घायल हो गए थे। इस हमले के बाद सेना ने 29 सितंबर को पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर लक्षित हमले किए थे।
 
अधिकारी ने बताया कि रक्षामंत्री सेना के वरिष्ठ अधिकारियों और अन्य पदाधिकारियों के साथ बडगाम जिले में श्रीनगर हवाई अड्डे के नजदीक मेजर सोमनाथ को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। मेजर सोमनाथ पहले सैन्य अधिकारी थे जिन्हें सेना के सर्वोच्च सम्मान 'परमवीर चक्र' से सम्मानित किया गया था। उन्हें नवंबर 1947 में कश्मीर अभियानों में उनकी बहादुरी के लिए मरणोपरांत 'परमवीर चक्र' सम्मान दिया गया था।
 
कश्मीर में 1947-48 में पाकिस्तान के साथ युद्ध के दौरान श्रीनगर हवाई अड्डे से पाकिस्तानी हमलावरों को खदेड़ने के दौरान वे शहीद हो गए थे। वे चौथी कुमाउं रेजीमेंट से संबद्ध थे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें