Coaching Center Incident : हादसे को लेकर MCD पर लगा यह आरोप, दिल्ली पुलिस ने नालों की सफाई का मांगा ब्योरा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 29 जुलाई 2024 (19:41 IST)
Delhi coaching centre incident case : दिल्ली पुलिस ने एमसीडी को पत्र लिखकर राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग सेंटर के पास नालों की सफाई की स्थिति के बारे में जानकारी मांगी है। आरोप है कि ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में कोचिंग सेंटर के पास जल निकासी व्यवस्था ठीक से काम नहीं कर रही थी, जिसकी वजह से बारिश का पानी भारी मात्रा में सड़क पर जमा हो गया और ‘बेसमेंट’ में भर गया।
 
शनिवार शाम को कोचिंग सेंटर में पानी भर गया था, जिसके कारण सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे 3 विद्यार्थियों की मौत हो गई थी। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने यह जानकारी मांगी है कि कोचिंग संस्थान के खिलाफ नगर निकाय को कोई शिकायत दी गई थी या नहीं और अगर शिकायत दी गई थी तो उन्होंने क्या कार्रवाई की।
ALSO READ: तीन छात्रों की मौत के बाद MCD की बड़ी कार्रवाई, अब तक 13 कोचिंग सेंटर सील
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, हम एमसीडी अधिकारियों से नालों की सफाई तथा ‘राव आईएएस स्टडी सर्किल’ को जारी किए गए अनापत्ति प्रमाण पत्र के बारे में सवाल कर सकते हैं, जहां पुस्तकालय के रूप में इस्तेमाल किए जा रहे ‘बेसमेंट’ में पानी भर जाने के कारण तीन विद्यार्थियों की मौत हो गई थी।
 
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के पास बरसाती नालों से गाद निकालने की जिम्मेदारी है। आरोप है कि ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में कोचिंग सेंटर के पास जल निकासी व्यवस्था ठीक से काम नहीं कर रही थी, जिसकी वजह से बारिश का पानी भारी मात्रा में सड़क पर जमा हो गया और ‘बेसमेंट’ में भर गया।
ALSO READ: 3 मिनट में कैसे बेसमेंट में घुस गया 12 फुट पानी, कितने सुरक्षित हैं दिल्ली में कोचिंग सेंटर्स?
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि वे एमसीडी से नालों की सफाई और क्षेत्र में किए गए निरीक्षणों की संख्या का ब्योरा भी मांगेंगे। पुलिस ने एमसीडी से उपयोग प्रमाण पत्र भी मांगा है, जिसमें ‘बेसमेंट’ के मालिक ने कथित तौर पर कहा था कि इसका इस्तेमाल पार्किंग और घरेलू भंडारण के लिए किया जाएगा। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी