पार्टी ने कहा कि AAP के झूठ की अब धज्जियां उड़ चुकी हैं। आज कोर्ट के फैसले से ये फिर से साबित हो चुका है कि केजरीवाल शराब घोटाले में मुख्य साजिशकर्ता थे, किंगपिन थे और कई अहम सबूत उनके खिलाफ हैं, इसीलिए वो चाह कर भी न जांच से बच पाएंगे, न जेल की सलाखों से।